Monday, May 28, 2018

Rajasthan Gk In Hindi-Question & Answer

Rajasthan Gk In Hindi
rajmygk me aapka sawagat hai

By suneel swamee

राजस्थान:समसामयिक-2007


(1) पर्यावरण संरक्षण संवर्धन की क्षेत्र का महाराणा उदयसिंह राष्ट्रीय सम्मान 2006-07 प्रदान किया गया है:
(A) प्रबल प्रताप सिंह    (B) डॉक्टर गुफरान बेग
 (C) आलोक मेहता     (D)डॉक्टर प्रदीप कुमार
Answer (B)

(2) 30 मार्च 2007 को जयपुर में संपन्न राजस्थान दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे:
(A) प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
(B)राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम
 (C)उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत
 (D)इनमें से कोई नहीं
Answer (B)

(3) राजस्थान की वह सांसद जी ने नेशनल टाइगर कंजक्शन अथॉरिटी(NTCA)का सदस्य चुना गया है:
(A) वी.पी.सिंह      (B)  नटवर सिंह
(C) जगत सिंह       (D) गिरधारी लाल भार्गव
Answer (A)

(4) पंजाबी अकादमी का मुख्यालय कहां स्थापित करने की घोषणा बजट 2007-08 में की गई है?
 (A) श्री गंगानगर        (B) हनुमानगढ़
  (C) अजमेर            (D) बीकानेर
Answer (A)

(5) महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन का वर्ष 2006-07 का हल्दीघाटी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
 (A)  आलोक मेहता    (B) प्रबल प्रताप सिंह
(C) रूडोल्फ दंपत्ति   (D) उपयुक्त A और B
Answer (D)

(6) राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2007 को किस रूप में मनाने का निर्णय किया गया ह?ै
 (A)जल वर्ष     (B) सुरक्षा वर्ष
(C) महिला वर्ष   (D)कांस्टेबल वर्ष
Answer (D)

(7) राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा स्पेशल ज्यरी अवार्ड से सम्मानित कंपनी है ?
(A) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
 (B) हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
 (C) हिंदुस्तान साल्ट लिमिटेड
 (D) नेशनल बयरिंग कम्पनी
Answer (C)

(8) राज्य सरकार ने समाज कल्याण विभाग का नाम परिवर्तित कर दिया है?
(A) सामाजिक कल्याण विभाग
(B) सामाजिक विकास विभाग
 (C) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
(D) सामाजिक विकास मंच
Answer (C)

(9) वर्ष 2007 में सरकारी उप सचेतक नियुक्ति किया गया है ?
(A) ओ पी सारस्वत    (B) महेंद्र सिंह दरड़ा
 (C) ओ.पी महेन्र्दा   (D) परमेश्वर चंद्र
Answer (C)

(10) 2 अप्रैल 2007 को वर्ष 2006 के सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया:
(A) नाथू सिंह गुर्जर    (B) कालीचरण सरार्फ (C)प्रधुम  सिंह     (D) शिवचरण माथुर
Answer (B)

(11) 2 अप्रैल 2007 को वर्ष 2005 के सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया:
(A) बी. डी. कल्ला (कांग्रेस)
(B) डॉक्टर किरोडी लाल मीणा (भाजपा)
(C) प्रद्युम्न सिंह (कांग्रेस)
(D)कालीचरण सरार्फ (भाजपा)
Answer (C)

(12) केंद्र सरकार ने राज्य के कितने और जिलों को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत शामिल किया है :
(A) 5  (B)  6  (C)  7  (D)  8
Answer (B)

(13) अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार सुविधा संपन्न होने के कारण देश का सर्वोत्तम डाकघर चुना गया है:
 (A) जयपुर मुख्य डाकघर  (B) उदयपुर मुख्य डाकघर (C) अजमेर मुख्य डाकघर  (D)अलवर मुख्य डाकघर
Answer (B)

(14) उपन्यास शेष कादंबरी का आलेख है:
(A) विजयदान देथा   (B) किरण देसाई
 (C) अलका सरावगी  (D)लक्ष्मीनारायण रंगा
Answer (C)

(15) महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन पुरस्कार 2006 07 का अरावली सम्मान प्रदान किया गया है :
 (A) प्रदीप श्रीवास्तव    (B) मीना शर्मा
(C)जेनिस जोसेफ     (D) कमरुन्निसा
Answer (C)

(16) देश का पहला राष्ट्रीय स्तर का खेल गांव राजस्थान में स्थापित किया जा रहा है:
 (A) जेरोली      (B) खेजरोली
 (C) जामडोली    (D) किरडोली
Answer (A)

(17) देश का पहला हार्मोन एनाटोमी पार्क विकसित किया जा रहा है:
 (A) उदयपुर   (B) कोटा  (C) अजमेर  (D) जयपुर
Answer (A)

(18) राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु शीघ्र ही सिविल एयरपोर्ट का निर्माण किस जिले में किया जाएगा:
 (A)  बीकानेर  (B) जोधपुर (C) नागौर  (D) जैसलमेर
Answer (D)

(19) राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोग निगम(रीको) द्वारा राजस्थान के किस जिले में एग्रो फूड पार्क का निर्माण किया जाना है :
(A) भीलवाड़ा  (B) अलवर  (C) अजमेर   (D) जयपुर
Answer (B)

(20) राजस्थान पंजाबी अकादमी खोली जाएगी:
(A) जयपुर      (B) अजमेर
(C) गंगानगर     (D) हनुमानगढ़
Answer (B)

(21) राजस्थान की पहली आंवला नर्सरी स्थापित की जाएगी:
(A) जयपुर       (B) झालावाड़
  (C) अजमेर       (D) बासवाडा़
Answer (A)

(22) 23 जून 2006 को राज्य सरकार द्वारा जारी घोषणा के अनुसार राजस्थान में ऑलिव (जैतून) ऑयल के बीजों का उत्पादन किस देश के सहयोग द्वारा किया जाएगा :
(A) रूस और कनाडा  (B) अमेरिका और इजराइल (C) इजरायल और होलैंड   (D) होलैंड और इंग्लैंड
Answer (A)

(23) कैक्टस गार्डन किस जिले में विकसित किया जाएगा:
 (A) जोधपुर      (B) जैसलमेर
 (C) पाली         (D) बाड़मेर
Answer (B)

(24) जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर जिले में भिखारियों के लिए आवास और स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु योजना चलाई जाएगी:
(A) उठाव योजना        (B) स्वाभिमान योजना (C)गौरव योजना.          (D) संतुलन योजना
Answer (B)

(25) राजस्थान के किस जिले में 4.6 किलोमीटर की लंबी जल सुरंग का निर्माण किया जा रहा है ?
(A) कोटा (B) चित्तौड़गढ (C) बांसवाड़ा (D) उदयपुर
Answer (D)

(26) विश्व का सबसे बड़ा पुस्तकालय बनकर तैयार हो गया है:
 (A) जयपुर (B) जोधपुर (C) जैसलमेर (D) उदयपुर
Answer (C)

(27) विश्व का सबसे बड़ा संयुक्त शस्त्र प्रशिक्षण सुविधा केंद्र निर्मित है:
(A) जोधपुर          (B) बीकानेर
 (C)बाड़मेर             (D) जैसलमेर
Answer (B)

(28) जनसंख्या नीति बनाने वाला राजस्थान देश का कौन सा राज्य है?
 (A) पहला             (B) दूसरा
    (C) तीसरा           (D) चौथा
Answer (C)

(29) भारत का पहला जल विश्वविद्यालय खोला जा रहा है: (A) अलवर            (B) जयपुर
 (C) उदयपुर           (D) जोधपुर
Answer (A)

(30) पर्यटन सहायता बल योजना लागू करने वाला राजस्थान देश का कौन सा राज्य है:
 (A) पहला   (B) दूसरा    (C) तीसरा    (D) चौथा
Answer (A)

(31) राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ कार्य सहभागिता दर की दृष्टि से प्रथम स्थान पर है:
 (A) जालौर         (B) कोटा
(C) जयपुर.          (D) चित्तौड़गढ़
Answer (D)

(32) सूचना का अधिकार अपनाने वाला राजस्थान देश का राज्य है:
(A) पहला               (B) दूसरा
  (C) तीसरा                  (D) चौथा
Answer (A)

(33) विवाह का पंजीकरण अनिवार्य करने वाला राजस्थान देश का राज्य है:
(A) पहला                (B) दूसरा
 (C) तीसरा           (D) चौथा
Answer (C)

(34) राजस्थान की पहली महिला कुश्ती प्रशिक्षक है:
(A) रंजना मुदगले        (B) कमला जैन
(C) विमला गोड़           (D) आंची देवी
Answer (D)

(35) झुंझुनूं जिले के किस गांव नें जल संरक्षण के मामले में पूरे राजस्थान में अनूठी मिसाल कायम की है?
(A) महणसर         (B) पातुसरी
(C) डूण्डलोद         (D) इस्माइलपुर
Answer (D)

Rajasthan-gk-in-hindi

No comments:

Post a Comment

Railway RRB Ministerial and Isolated Post CEN 07/2024 Apply Online for 1036 Post ( sarkari result )

Sarkari result   Post Date / Update: 06 January 2025 | 06:49 PM Short Information : Indian Railway Railway Recruitment Board RRB Ministerial...