General Knowledge Questions about Rajasthan - GK in Hindi - GK In Hindi हिन्दी सामान्य ज्ञान rajmygk
By suneel swamee
(1) 20 मई 2007 को राज्य में स्थित एशिया की सबसे बड़ी सोने की टकसाल में स्वर्ण सिक्कों की ढलाई शुरू हुई या टकसाली स्थित है
(A) जयपुर (B) उदयपुर। (C)बांसवाड़ा (D)जयपुर
Answer (A)
(2) पर्यावरण संरक्षण के लिए राजस्थान सरकार का वर्ष 2006 का अमृता देवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया:
(A)सी बी शर्मा (B)स्व गंगा राम विश्नोई
(C)सुनीता नारायण (D) इनमें से कोई नहीं
Answer (B)
(3) 14 मई 2007 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) बेस्ट विमान इंडिया (B) वीमन ऑफ इंडिया
(C) प्राइड ऑफ इंडिया (D) वीमन टुगेदर अवार्ड
Answer (D)
(4) 7 मई 2007 को प्रतिष्ठित इंदिरा प्रियदर्शी वृक्षमित्र पुरस्कार किसे देने की घोषणा की गई ?
(A)कृषि विभाग राजस्थान (B) राजस्थान पुलिस (C)जलदाय अभियांत्रिकी विभाग (D)राजस्थान शिक्षा विभाग
Answer (B)
(5) 4 मई 2007 को राज्य की कितनी ग्राम पंचायतों को ग्रामीण स्वच्छता संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने हेतु निर्मल ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) 5 (B) 7 (C) 18 (D) 22
Answer (D)
(6) मई 2007 में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के किस जिले में परमाणु बिजलीघर लगाने हेतु सिद्धांत सहमति दी है
(A) चित्तौड़गढ़ (B) डूंगरपुर
(C) झालावाड (D) बांसवाड़ा
Answer (D)
(7) 12 अप्रैल 2007 को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत राज्य को कितना अनुदान जारी किया ?
(A) 100 करोड़ रुपए (B) 200 करोड़ रुपए
(C) 500 करोड़ रुपए (D) 1000 करोड़ रूपए
Answer (B)
(8) 11 अप्रैल 2007 को राजस्थान के किस सपूत को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया:
(A) हवलदार संभू सिंह (B) सूबेदार राजेश यादव (C) मेजर जेम्स थामस (D) इनमें से कोई नहीं
Answer (C)
(9) कीर्ति चक्र से मरणोपरांत सम्मानित मेजर जेम्स थॉमस का संबंध है :
(A) जोधपुर से (B) बीकानेर से
(C) उदयपुर से (D) जयपुर से
Answer (B)
(10) सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार की ओर से प्रकाशित वह पत्रिका जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के कारण चर्चित रही:
(A) सुजस (B) आईना
(C) मंथन (D) कालचक्र
Answer (B)
(11) 22 अप्रैल 2007 को केंद्र सरकार की शुष्क क्षेत्रों में टिकाऊ खेती के लिए शुरू की गई योजना में राज्य के कितने जिलों का चयन किया गया है:
(A) 21 जिले (B) 27 जिले
(C) 39 जिले (D) 55 जिले
Answer (D)
(12) मरू महोत्सव में मिस्टर डेजर्ट 2007 चुनी गए:
(A) शिवदान सिंह (B) रविन्द्र सिंह
(C) प्रकाश सिंह (D) इनमें से कोई नहीं
Answer (B)
(13) किस जिले के सदर पुलिस स्टेशन को 180-9001 :2000 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया:
(A) जयपुर (B) अजमेर
(C) उदयपुर (D) बांसवाड़ा
Answer (D)
(14) कोलंबिया स्कूल ऑफ डांस निर्माणाधीन है:
(A) आमेर (जयपुर) (B) सोजत (पाली)
(C) फलोदी (जोधपुर) (D) डीग (भरतपुर)
Answer (A)
(15) आर्थिक नीति एवं सुधार परिषद(EPRC) की बैठक 14 एवं 15 जनवरी 2007 को जयपुर में हुई थी इस परिषद का अध्यक्ष है:
(A) श्रीमती वसुंधरा राजे (B)श्री ललित किशोर चतुर्वेदी (C)श्री गुलाबचंद कटारिया (D) श्री हरिशंकर भाभड़ा
Answer (A)
(16) राना (RANA) है :
(A) राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नार्थ ऑस्ट्रेलिया (B)राष्ट्रीय एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका
(C) राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नार्दन अमेरिका (D)राजस्थान आंध्र प्रदेश नॉन एसोसिएशन
Answer (C)
(17) मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से प्रतिष्ठित 'श्रेष्ठतम जनसंपर्क अधिकारी' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया:
(A) प्रकाश सिंह देवड़ा (B) मंगत राम सिंगल
(C) गोपेंद्र नाथ भट्ट (D) गोवर्धन मेहता
Answer (C)
(18) 16 -17 फरवरी 2007 को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ:
(A) जयपुर में (B) जोधपुर में
(C) बीकानेर में (D) जैसलमेर में
Answer (C)
(19) 28 फरवरी 2007 को राज्य की पहली लिग्नाइट आधारित 1000 मेगावाट की विद्युत परियोजना की प्रथम इकाई का शिलान्यास किया गया:
(A) गिरल (B) कपूरडी
(C) जालिपा (D) इनमें से कोई नहीं
Answer (A)
(20) थार महोत्सव 2007 में थार सुंदरी चुनी गई:
(A) भारती गंगाणी (B) आरती साहा
(C) पूजा गुप्ता (D) इनमें से कोई नहीं
Answer (A)
(21) 26 जनवरी 2007 को पहली बार राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजधानी से बाहर कहां मनाया गया:
(A) उदयपुर में (B) झालावाड़ में
(C) कोटा में (D) जोधपुर में
Answer (C)
(22) राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड के सहयोग से 445 करोड रुपए की लागत से डीएपी कारखाना स्थापित किया जा रहा है:
(A) कपासन (चित्तौड़गढ) (B) रतनगढ़ (चूरु)
(C) खंडार (सवाई माधोपुर) (D) घाटोल (बांसवाड़ा)
Answer (A)
(23) केंद्र सरकार द्वारा डिस्ट्रिक्ट के लिए चयनित राज्य का जिला है:
(A) बारां (B) झालावाड़
(C) जालोर (D) उपयुक्त सभी
Answer (D)
(24) राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण की ओर से 'Temple village' के रूप में विकसित होने वाला गांव है:
(A) नयापुरा (कोटा) (B) बघेरा गांव (भीलवाड़ा)
(C) सामोद (जयपुर) (D)इनमें से कोई नहीं
Answer (B)
(25) औषधीय पौधों पर राज्य का पहला एटलस कब जारी किया गया?
(A) जून 2007 में (B) मई 2007 में
(C) अप्रैल 2007 में (D) मार्च 2007 में
Answer (D)
(26) 14 मार्च 2007 को किस देश के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया?
(A) यूक्रेन (B) अफगानिस्तान (C) पोलैंड (D) नॉर्वे
Answer (D)
(27) राजस्थान टाइगर फोर्स के चेयरमैन है?
(A) जसवंत सिंह (B)रासासिंह रावत
(C) वी.पी सिंह (D) महेंद्र सिंह
Answer (C)
(28) 23 मार्च 2007 को राज्य की विधि सचिव पद पर किसे नियुक्त किया गया?
(A) महेश भगवती (B) न्यायाधीश महेंद्र भूषण
(C) न्यायधीश पी.डी कुदाल (D)न्यायधीश.एम.एल.
श्रीमाल
Answer (A)
(29) 21 मार्च 2007 को योजना आयोग द्वारा जारी राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2004-0 5 में राज्य में गरीबी प्रतिशत था :
(A) 21. 8% (B) 17. 5%
(C) 25. 2% (D) 27. 2%
Answer (B)
(30) नमूना संरक्षण की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2004-05 में राज्य में ग्रामीण गरीबी प्रतिशत था :
(A) 17 .0% (B) 14.3%
(C) 31. 7% (D)24. 2%
Answer (B)
(31) 10 मार्च 2007 को राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप राज्य में कहां संपन्न हुई:
(A) जयपुर में (B) उदयपुर में
(C) अजमेर में (D) जोधपुर में
Answer (C)
(32) मानसरोवर (जयपुर) में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे को नाम दिया गया:
(A) दिसावर (B) संदेश (C) मिलन (D) राजपथ
Answer (A)
(33) दोहा एशियाड में पदक जीतने वाली राजस्थान की एथलीट है :
(A) वर्षा सोनी (B) शगुन चौधरी
(C) कृष्णा पूनिया (D) इनमें से कोई नहीं
Answer (C)
(34) विधायक कोष की राशि 60 लाख से बढ़ाकर कर दी गई है :
(A) 75 लाख रु. (B) 80 लाख रु.
(C) 1करोड़ रु. (D) 1.25 करोड़ रु.
Answer (B)
(35) राज्य में सतही जल का उपयोग 11 पंचवर्षीय योजना में 71% से बढ़ाकर किया जाना प्रस्तावित है: (A) 75% (B) 80% (C) 85% (D) 90%
Answer (B)
(36) स्टूडेंट कल्चर सेंटर की स्थापना की अवस्थिति है (A) जयपुर में (B) कोटा में
(C) अजमेर में (D)जोधपुर में
Answer (B)
(37) आस्था रोग उजास नामक पुस्तक के रचयिता है : (A) ओम प्रकाश सारवस्त (B) दीनानाथ पुरोहित
(C) मनोज स्वामी (D) भवानी सिंह पातावत
Answer (D)
(38) राजस्थानी भाषा हेतु साहित्य अकादमी पुरस्कार 2006 के विजेता है:
(A) विजयदान देथा (B) लक्ष्मीनारायण रंगा
(C) गीतिका गोयल (D) डॉक्टर मंगत बादल
Answer (B)
(39) अरुण नायर और लिज हर्ले का चर्चित विवाह संपन्न हुआ :
(A) उम्मेद भवन जोधपुर (B) लेक पैलेस उदयपुर
(C) सिटी पैलेस जयपुर (D)लालगढ़ बीकानेर
Answer (A)
(40) राजस्थान का 33 वा जिला बनेगा:
(A) कोटपूतली (B) शाहपुरा
(C) खेरवाड़ा (D) प्रतापगढ़
Answer (D)
(41) भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान मुंबई के सहयोग से राज्य का पहला गामा चेंबर कहां स्थापित किया जाएगा:
(A) राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर
(B) राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर
(C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर
(D) इनमें से कोई नहीं निम्न
Answer (B)
(42) निम्नलिखित में से केंद्र सरकार द्वारा किस जिले को ई डिस्ट्रिक्ट के लिए चयनित नहीं किया है
(A) बारां (B) झालावाड़
(C) जालौर (D) बूंदी
Answer (D)
(43) महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन के वर्ष 2006-07 के पुरस्कारों के तहत कर्नल जेम्स टॉड अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है:
(A) प्रो. लॉयड आई.रुडोल्फ
(B) प्रो.सुचेन हॉवर रुडोल्फ
(C) प्रबल प्रताप सिंह (D) उपयुक्त A ओर B
Answer (D)
(44) 17 फरवरी 2007 को प्रदत्त राजस्थान साहित्य अकादमी का वर्ष 2006-07 का कन्हैयालाल सहल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(A) आनंद जांगिड़ (B) गीतिका गोयल
(C) गीता भट्टाचार्य (D) डॉक्टर आदर्श शर्मा
Answer (D)
(45) राजस्थान साहित्य अकादमी का वर्ष 2006-07 का 'रांगेय राघव पुरस्कार' प्रदान किया गया है:
(A) डॉक्टर सुमन मेहरोत्रा (B) चिन्मय कुलश्रेष्ठ
(C) पुष्पांजलि पगारिया (D) दीपिका शर्मा
Answer (A)
(46) मार्च 2007 में किस देश के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया था:
(A) जापान (B) नार्वे (C) नेपाल (D) सिंगापुर
Answer (B)
(47) फरवरी 2007 में बाड़मेर में आयोजित थार महोत्सव में थार सुंदरी चुनी गई:
(A) आरती साहा (B) मयूरी गुप्ता
(C) भारती गंगाणी (D) अमृता पाठकी
Answer (C)
(48) वर्ष 2007 के पद्म श्री सम्मान से सम्मानित राजस्थानी साहित्यकार है:
(A) अलका सरावगी (B) बशीर अहमद
(C) डॉक्टर मंगत बादल (D) विजयदान देथा
Answer (D)
(49) फरवरी 2007 में राष्ट्रीय झील सम्मेलन 'ताल 2007 "आयोजित हुआ:
(A) जयपुर में (B) उदयपुर में
(C) पुष्कर में (D) माउंट आबू में
Answer (A)
(50) ऑस्ट्रेलियन फ्रॉम इंडो गोल्ड लिमिटेड द्वारा 3. 85 करोड टन के स्वर्ण भंडार खोजे गए हैं :
(A) अजमेर (B) चित्तौड़गढ़
(C) बांसवाड़ा (D) डूंगरपुर
Answer (C)
rajasthan-gk-in-hindi
By suneel swamee
(1) 20 मई 2007 को राज्य में स्थित एशिया की सबसे बड़ी सोने की टकसाल में स्वर्ण सिक्कों की ढलाई शुरू हुई या टकसाली स्थित है
(A) जयपुर (B) उदयपुर। (C)बांसवाड़ा (D)जयपुर
Answer (A)
(2) पर्यावरण संरक्षण के लिए राजस्थान सरकार का वर्ष 2006 का अमृता देवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया:
(A)सी बी शर्मा (B)स्व गंगा राम विश्नोई
(C)सुनीता नारायण (D) इनमें से कोई नहीं
Answer (B)
(3) 14 मई 2007 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) बेस्ट विमान इंडिया (B) वीमन ऑफ इंडिया
(C) प्राइड ऑफ इंडिया (D) वीमन टुगेदर अवार्ड
Answer (D)
(4) 7 मई 2007 को प्रतिष्ठित इंदिरा प्रियदर्शी वृक्षमित्र पुरस्कार किसे देने की घोषणा की गई ?
(A)कृषि विभाग राजस्थान (B) राजस्थान पुलिस (C)जलदाय अभियांत्रिकी विभाग (D)राजस्थान शिक्षा विभाग
Answer (B)
(5) 4 मई 2007 को राज्य की कितनी ग्राम पंचायतों को ग्रामीण स्वच्छता संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने हेतु निर्मल ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) 5 (B) 7 (C) 18 (D) 22
Answer (D)
(6) मई 2007 में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के किस जिले में परमाणु बिजलीघर लगाने हेतु सिद्धांत सहमति दी है
(A) चित्तौड़गढ़ (B) डूंगरपुर
(C) झालावाड (D) बांसवाड़ा
Answer (D)
(7) 12 अप्रैल 2007 को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत राज्य को कितना अनुदान जारी किया ?
(A) 100 करोड़ रुपए (B) 200 करोड़ रुपए
(C) 500 करोड़ रुपए (D) 1000 करोड़ रूपए
Answer (B)
(8) 11 अप्रैल 2007 को राजस्थान के किस सपूत को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया:
(A) हवलदार संभू सिंह (B) सूबेदार राजेश यादव (C) मेजर जेम्स थामस (D) इनमें से कोई नहीं
Answer (C)
(9) कीर्ति चक्र से मरणोपरांत सम्मानित मेजर जेम्स थॉमस का संबंध है :
(A) जोधपुर से (B) बीकानेर से
(C) उदयपुर से (D) जयपुर से
Answer (B)
(10) सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार की ओर से प्रकाशित वह पत्रिका जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के कारण चर्चित रही:
(A) सुजस (B) आईना
(C) मंथन (D) कालचक्र
Answer (B)
(11) 22 अप्रैल 2007 को केंद्र सरकार की शुष्क क्षेत्रों में टिकाऊ खेती के लिए शुरू की गई योजना में राज्य के कितने जिलों का चयन किया गया है:
(A) 21 जिले (B) 27 जिले
(C) 39 जिले (D) 55 जिले
Answer (D)
(12) मरू महोत्सव में मिस्टर डेजर्ट 2007 चुनी गए:
(A) शिवदान सिंह (B) रविन्द्र सिंह
(C) प्रकाश सिंह (D) इनमें से कोई नहीं
Answer (B)
(13) किस जिले के सदर पुलिस स्टेशन को 180-9001 :2000 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया:
(A) जयपुर (B) अजमेर
(C) उदयपुर (D) बांसवाड़ा
Answer (D)
(14) कोलंबिया स्कूल ऑफ डांस निर्माणाधीन है:
(A) आमेर (जयपुर) (B) सोजत (पाली)
(C) फलोदी (जोधपुर) (D) डीग (भरतपुर)
Answer (A)
(15) आर्थिक नीति एवं सुधार परिषद(EPRC) की बैठक 14 एवं 15 जनवरी 2007 को जयपुर में हुई थी इस परिषद का अध्यक्ष है:
(A) श्रीमती वसुंधरा राजे (B)श्री ललित किशोर चतुर्वेदी (C)श्री गुलाबचंद कटारिया (D) श्री हरिशंकर भाभड़ा
Answer (A)
(16) राना (RANA) है :
(A) राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नार्थ ऑस्ट्रेलिया (B)राष्ट्रीय एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका
(C) राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नार्दन अमेरिका (D)राजस्थान आंध्र प्रदेश नॉन एसोसिएशन
Answer (C)
(17) मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से प्रतिष्ठित 'श्रेष्ठतम जनसंपर्क अधिकारी' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया:
(A) प्रकाश सिंह देवड़ा (B) मंगत राम सिंगल
(C) गोपेंद्र नाथ भट्ट (D) गोवर्धन मेहता
Answer (C)
(18) 16 -17 फरवरी 2007 को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ:
(A) जयपुर में (B) जोधपुर में
(C) बीकानेर में (D) जैसलमेर में
Answer (C)
(19) 28 फरवरी 2007 को राज्य की पहली लिग्नाइट आधारित 1000 मेगावाट की विद्युत परियोजना की प्रथम इकाई का शिलान्यास किया गया:
(A) गिरल (B) कपूरडी
(C) जालिपा (D) इनमें से कोई नहीं
Answer (A)
(20) थार महोत्सव 2007 में थार सुंदरी चुनी गई:
(A) भारती गंगाणी (B) आरती साहा
(C) पूजा गुप्ता (D) इनमें से कोई नहीं
Answer (A)
(21) 26 जनवरी 2007 को पहली बार राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजधानी से बाहर कहां मनाया गया:
(A) उदयपुर में (B) झालावाड़ में
(C) कोटा में (D) जोधपुर में
Answer (C)
(22) राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड के सहयोग से 445 करोड रुपए की लागत से डीएपी कारखाना स्थापित किया जा रहा है:
(A) कपासन (चित्तौड़गढ) (B) रतनगढ़ (चूरु)
(C) खंडार (सवाई माधोपुर) (D) घाटोल (बांसवाड़ा)
Answer (A)
(23) केंद्र सरकार द्वारा डिस्ट्रिक्ट के लिए चयनित राज्य का जिला है:
(A) बारां (B) झालावाड़
(C) जालोर (D) उपयुक्त सभी
Answer (D)
(24) राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण की ओर से 'Temple village' के रूप में विकसित होने वाला गांव है:
(A) नयापुरा (कोटा) (B) बघेरा गांव (भीलवाड़ा)
(C) सामोद (जयपुर) (D)इनमें से कोई नहीं
Answer (B)
(25) औषधीय पौधों पर राज्य का पहला एटलस कब जारी किया गया?
(A) जून 2007 में (B) मई 2007 में
(C) अप्रैल 2007 में (D) मार्च 2007 में
Answer (D)
(26) 14 मार्च 2007 को किस देश के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया?
(A) यूक्रेन (B) अफगानिस्तान (C) पोलैंड (D) नॉर्वे
Answer (D)
(27) राजस्थान टाइगर फोर्स के चेयरमैन है?
(A) जसवंत सिंह (B)रासासिंह रावत
(C) वी.पी सिंह (D) महेंद्र सिंह
Answer (C)
(28) 23 मार्च 2007 को राज्य की विधि सचिव पद पर किसे नियुक्त किया गया?
(A) महेश भगवती (B) न्यायाधीश महेंद्र भूषण
(C) न्यायधीश पी.डी कुदाल (D)न्यायधीश.एम.एल.
श्रीमाल
Answer (A)
(29) 21 मार्च 2007 को योजना आयोग द्वारा जारी राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2004-0 5 में राज्य में गरीबी प्रतिशत था :
(A) 21. 8% (B) 17. 5%
(C) 25. 2% (D) 27. 2%
Answer (B)
(30) नमूना संरक्षण की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2004-05 में राज्य में ग्रामीण गरीबी प्रतिशत था :
(A) 17 .0% (B) 14.3%
(C) 31. 7% (D)24. 2%
Answer (B)
(31) 10 मार्च 2007 को राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप राज्य में कहां संपन्न हुई:
(A) जयपुर में (B) उदयपुर में
(C) अजमेर में (D) जोधपुर में
Answer (C)
(32) मानसरोवर (जयपुर) में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे को नाम दिया गया:
(A) दिसावर (B) संदेश (C) मिलन (D) राजपथ
Answer (A)
(33) दोहा एशियाड में पदक जीतने वाली राजस्थान की एथलीट है :
(A) वर्षा सोनी (B) शगुन चौधरी
(C) कृष्णा पूनिया (D) इनमें से कोई नहीं
Answer (C)
(34) विधायक कोष की राशि 60 लाख से बढ़ाकर कर दी गई है :
(A) 75 लाख रु. (B) 80 लाख रु.
(C) 1करोड़ रु. (D) 1.25 करोड़ रु.
Answer (B)
(35) राज्य में सतही जल का उपयोग 11 पंचवर्षीय योजना में 71% से बढ़ाकर किया जाना प्रस्तावित है: (A) 75% (B) 80% (C) 85% (D) 90%
Answer (B)
(36) स्टूडेंट कल्चर सेंटर की स्थापना की अवस्थिति है (A) जयपुर में (B) कोटा में
(C) अजमेर में (D)जोधपुर में
Answer (B)
(37) आस्था रोग उजास नामक पुस्तक के रचयिता है : (A) ओम प्रकाश सारवस्त (B) दीनानाथ पुरोहित
(C) मनोज स्वामी (D) भवानी सिंह पातावत
Answer (D)
(38) राजस्थानी भाषा हेतु साहित्य अकादमी पुरस्कार 2006 के विजेता है:
(A) विजयदान देथा (B) लक्ष्मीनारायण रंगा
(C) गीतिका गोयल (D) डॉक्टर मंगत बादल
Answer (B)
(39) अरुण नायर और लिज हर्ले का चर्चित विवाह संपन्न हुआ :
(A) उम्मेद भवन जोधपुर (B) लेक पैलेस उदयपुर
(C) सिटी पैलेस जयपुर (D)लालगढ़ बीकानेर
Answer (A)
(40) राजस्थान का 33 वा जिला बनेगा:
(A) कोटपूतली (B) शाहपुरा
(C) खेरवाड़ा (D) प्रतापगढ़
Answer (D)
(41) भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान मुंबई के सहयोग से राज्य का पहला गामा चेंबर कहां स्थापित किया जाएगा:
(A) राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर
(B) राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर
(C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर
(D) इनमें से कोई नहीं निम्न
Answer (B)
(42) निम्नलिखित में से केंद्र सरकार द्वारा किस जिले को ई डिस्ट्रिक्ट के लिए चयनित नहीं किया है
(A) बारां (B) झालावाड़
(C) जालौर (D) बूंदी
Answer (D)
(43) महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन के वर्ष 2006-07 के पुरस्कारों के तहत कर्नल जेम्स टॉड अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है:
(A) प्रो. लॉयड आई.रुडोल्फ
(B) प्रो.सुचेन हॉवर रुडोल्फ
(C) प्रबल प्रताप सिंह (D) उपयुक्त A ओर B
Answer (D)
(44) 17 फरवरी 2007 को प्रदत्त राजस्थान साहित्य अकादमी का वर्ष 2006-07 का कन्हैयालाल सहल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(A) आनंद जांगिड़ (B) गीतिका गोयल
(C) गीता भट्टाचार्य (D) डॉक्टर आदर्श शर्मा
Answer (D)
(45) राजस्थान साहित्य अकादमी का वर्ष 2006-07 का 'रांगेय राघव पुरस्कार' प्रदान किया गया है:
(A) डॉक्टर सुमन मेहरोत्रा (B) चिन्मय कुलश्रेष्ठ
(C) पुष्पांजलि पगारिया (D) दीपिका शर्मा
Answer (A)
(46) मार्च 2007 में किस देश के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्य विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया था:
(A) जापान (B) नार्वे (C) नेपाल (D) सिंगापुर
Answer (B)
(47) फरवरी 2007 में बाड़मेर में आयोजित थार महोत्सव में थार सुंदरी चुनी गई:
(A) आरती साहा (B) मयूरी गुप्ता
(C) भारती गंगाणी (D) अमृता पाठकी
Answer (C)
(48) वर्ष 2007 के पद्म श्री सम्मान से सम्मानित राजस्थानी साहित्यकार है:
(A) अलका सरावगी (B) बशीर अहमद
(C) डॉक्टर मंगत बादल (D) विजयदान देथा
Answer (D)
(49) फरवरी 2007 में राष्ट्रीय झील सम्मेलन 'ताल 2007 "आयोजित हुआ:
(A) जयपुर में (B) उदयपुर में
(C) पुष्कर में (D) माउंट आबू में
Answer (A)
(50) ऑस्ट्रेलियन फ्रॉम इंडो गोल्ड लिमिटेड द्वारा 3. 85 करोड टन के स्वर्ण भंडार खोजे गए हैं :
(A) अजमेर (B) चित्तौड़गढ़
(C) बांसवाड़ा (D) डूंगरपुर
Answer (C)
rajasthan-gk-in-hindi
No comments:
Post a Comment